संविधान सभा की स्थापना के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे
Answers
उत्तर है...
► आर्चीबाल्ड वेवेल (Archibald Wavell )
स्पष्टीकरण:
भारत के संविधान निर्माण हेतु संविधान सभा की स्थापना के समय भारत का गवर्नर जनरल आर्चीबाल्ड वेवेल (Archibald Wavell ) थे। आर्चीबाल्ड वेवल का गवर्नर जनरल के रूप में कार्यकाल 1 अक्टूबर 1943 से 21 फरवरी 1947 के बीच की अवधि के दौरान रहा था।
भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा सभा की स्थापना 6 दिसंबर 1946 में की गई थी और 9 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी।
आर्चीबाल्ड वेवेल के बाद पराधीन भारत के गर्वनल जनरल लॉर्ड माउंडबेटन बने, जो 21 फरवरी 1947 से 15 अगस्त तक पराधीन भारत के गर्वनर जनरल रहे।
भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को बन कर तैयार हुआ था, वह समय तक भारत को स्वतंत्रता मिल चुकी थी और भारत का गवर्नर जनरल बदल चुका था। उस समय भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड लुइस माउंटबेटन थे जो कि 15 अगस्तत 1947 से 21 जून 1948 तक भारत के गवर्नर जनरल रहे, उसके बाद 21 जून 1948 से 26 जनवरी 1950 तक श्री सी. राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर जनरल रहे।
भारत के संविधान की लागू करने के समय भारत के गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी थे। भारत के संविधान के लागू होने के बाद भारत में गवर्नर जनरल का पद समाप्त हो गया और उसका स्थान भारत के राष्ट्रपति ने ले लिया। संविधान की स्थापना के बाद भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
भारत के नवीन संविधान की रचना किस प्रकार की गई?
https://brainly.in/question/12095696
..........................................................................................................................................
संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
https://brainly.in/question/12095680
..........................................................................................................................................
भारतीय संविधान सभा में कुल कितने सदस्य रखे गए।
https://brainly.in/question/12095679
..........................................................................................................................................
संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
https://brainly.in/question/12095683
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
sanvidhan Sabha ki sthapna ke Samay Bharat ke governor general kaun the