Environmental Sciences, asked by ramadahayat17, 1 month ago

सुविधादाता के रूप में शिक्षक की कोई दो विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
22

¿ सुविधादाता के रूप में शिक्षक की कोई दो विशेषताएं लिखिए​ ?

✎... सुविधा दाता के रूप में शिक्षक की दो विशेषताएं इस प्रकार हैं...

  1. सुविधा दाता के रूप में शिक्षक एक प्रभावी श्रोता की भूमिका निभाता है। सुनना एक जटिल संवाद प्रक्रिया है और शिक्षक को अधिगम प्रक्रिया के दौरान स्वयं को श्रोता के रूप के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए, जिससे वह छात्रों की जिज्ञासा को भलीभांति सुन सके और उनका सही समाधान कर सके।
  2. सुविधा प्रदाता के रूप में शिक्षक को छात्रों के प्रति उदार व्यवहार करना चाहिए, जिससे वह शिक्षण प्रक्रिया में अधिक से अधिक सहभागिता होती है। उसे अपने विषय का भलीभांति ज्ञान होना चाहिये ताकि छात्रों की सभी जिज्ञासाओं का समाधान तत्परता से कर सके।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vijaypalt333
0

सुविधादाता के रूप में शिक्षक की

विशेषताएं

Similar questions