Hindi, asked by GajuEstilo1755, 1 year ago

स्वच्छ भारत अभियान के ऊपर 150 शब्दों का निबंध लिखिए

Answers

Answered by luvsk
5
बचपन में घर में, स्कूल में बताया जाता है की स्वयं के साथ साथ हमारे परिसर को भी स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। स्वच्छता के महत्व को देखते हुए हमारे देश मे “स्वच्छ भारत मिशन” की शुरुवात की गयी है। इस मुहीम से सभी नागरिको को फायदा तो होनेवाला है ही बल्की इससे हमारे देश को और भी बेहतर बनाने में मदत मिलेगी।

अगर हमारे आजू बाजु का परिसर स्वच्छ रहेंगा तो हम से सभी रोग, बिमारिया दूर रहती है। इससे पता चलता है की किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता रखना कितना अहम है।

जिस तरह से हम अपने आप को साफ़ सुथरा रखते है उसी तरह हमने अपने परिसर को भी स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। इससे यह होगा की हमारा परिसर हमेशा स्वच्छ रहेगा और जिससे हम ऐसे स्वस्थ वातावरण में अच्छे तरह से काम कर सकेंगे।

Similar questions