Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

स्वच्छ भारत पर निबंध in hindi and in eassy points fast pzzz send fast​

Answers

Answered by khushianand590
1

Explanation:

जिस प्रकार स्वच्छ तन में स्वच्छ मन रहता है उसी प्राकर स्वच्छ देश में ही स्वस्थ नागरिक रह सकते हैं। स्वच्छता को लेकर हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया। सरकार द्वारा की गई यह एक अच्छी पहल है लेकिन इसमें हमें दिखावे के लिए नहीं बल्कि मन के साथ भाग लेना होगा। यदि हम अपने घर में सफाई रखेंगे तो सभी लोगों को इसकी आदत पड़ेगी और सभी अपने घर के साथ-साथ अपने देश को भी स्वच्छ रखने में सहायता कर पायेंगे।2 अक्टूबर 2014, जब से स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ है लोगों में स्वच्छता को लेकर एक जागरुकता सी आ गई है। इस अभियान में शौचालयों का निर्माण, गली मोहल्लों की सफाई, गांवों में सफाई के प्रति जागरुकता बढ़ाना और सफाई रखना, आदि पर ध्यान केन्द्रित किया गया है, जिससे हमारा देश अन्य देशों जैसा साफ-सुथरा रहे और बिमारियाँ भी कम फैलें। यह स्वच्छ भारत अभियान किसी राजनैतिक दबाव से नहीं बल्कि देश भक्ति से भरा हुआ है। इसी कारण आमजन भी इसमें बढ़-चढ़ कर भागीरी कर रहा है और अपने आसपास स्वच्छता रखने की कसमें खा रहा है।

यह वैसे भी प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सिर्फ अपना घर ही नहीं अपितु घर के बाहर भी हर ओर सफाई रखे। कुछ लोग अपने घर को तो साफ कर देते थे लेकिन घर का कूड़ा बाहर डाल देते थे। लेकिन अब इस अभियान से इन लोगों की सोच में भी परिवर्तन आया है और वे अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास भी सफाई रख रहे हैं। जैविक व अजैविक कूड़े को अलग रख रहे हैं। सरकार की ओर से यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया है जिसमें उसे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

please mark me as a brainlist

Similar questions