Hindi, asked by vivekpandey07112006, 9 months ago

स्वच्छ का उपसर्ग तथा मूल शब्द बताएं।​

Answers

Answered by pt706671
0

Explanation:

स्वच्छ' में _______ उपसर्ग है

Answered by bhatiamona
1

स्वच्छ का उपसर्ग तथा मूल शब्द बताएं।

स्वच्छ का उपसर्ग तथा मूल शब्द इस प्रकार होंगे :

स्वच्छ : सु + अच्छ

सु : उपसर्ग

अच्छ : मूल शब्द

व्याख्या :

उपसर्ग वे शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द की शुरुआत में लगाये हैं। इन शब्दांशों का स्वतंत्र रूप से तो कोई अर्थ नही होता, लेकिन किसी शब्द की शुरुआत में ये शब्दांश लगाने से वो शब्द विशेषण युक्त बन जाता है, या उस शब्द का अर्थ बदल जाता है।

उपसर्ग किसी शब्द के विशेषण का कार्य करते हैं, क्योंकि बहुत से संदर्भो में उपसर्ग उस शब्द के लिये विशेषण बन जाते हैं।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/23776202

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'अ' उपसर्ग से नहीं बना है?

अचानक, अधर्म, असत्य।

https://brainly.in/question/41280976

सुपुत्र शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

Similar questions