Hindi, asked by Mehak1134, 1 year ago

स्वच्छता अभियान की सफलता के बारे में दो मित्रो के बातचीत को संवाद रुप में लिखिए ।

Answers

Answered by rishika181
26
सुशीला: "क्या तुम्हें मालूमहै कि हमारे प्रधान मंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया है?"कुसुम: "हाँ मैंने उसके बारे में सुना है।"सुशीला: "उसके द्वारा हमलोग भारत को एक स्वच्छ देश बनानाचाहते हैं।"कुसुम: "अच्छा, क्या हमलोगों को भी उसमें भाग लेना है?"सुशीला: "हाँ, प्रत्येक नागरिक को इसमें योगदान करनाहै।"कुसुम: "वह कैसे?"सुशीला: "हमें अपने आस पास कीजगहों की सफाई की देखभाल करनी है।"कुसुम: "ठीक है, मैं अपनी बस्ती में लोगों से सफाई रखने के लिए कहूँगी।"

rishika181: hope it will help u
Answered by Anonymous
13

★★★★★★★★★संवाद★★★★★★★★★★

सुरेश - तुमने देखा,आज हमारे क्षेत्र के एम.एल.ए आकर सफाई कर रहे है।

रमेश - हाँ ,में जानता हूँ।मुझे अखबार द्वारा मालूम हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भारत स्वच्छ अभियान चलाया गया है।इसके तहत देशवासियो को अपने देश की स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।अतः एम.एल.ए जी यहाँ आकर स्वच्छता अभियान को बल दे रहे है।

सुरेश - वाह भाई!यह तो बड़ी अच्छी शुरुआत है।में भी जाकर सफाई करवाता हूँ।

रमेश - हॉ,तो जाओ।में भी आपके साथ चलता हूँ।

सुरेश - सफाई होने से हमारा क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा और कूड़ा - करकट भी नही दिखेगा , न ही बीमारियाँ फैलेगी।

रमेश - यह तो सही बात है।चलो सभी मिलकर भी इस कार्य मे सहयोग देते है।

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

Similar questions