स्वच्छता जागरूकता दिवस(क्यो और कैसे पर बच्चे के भाषण) please
Answers
Explanation:
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, उप-प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षक गण एवं मेरे प्रिय साथियों आज मैं आप सबके सामने स्वच्छता पर कुछ शब्द बोलना चाहती हूं और आशा करती हूं कि आप सबको यह अवश्य ज्ञानवर्धक लगेगा।
स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना स्वच्छता के जीवन शायद मुमकिन ही नहीं। क्यों कि गंदगी कीटाणुओं का घर होता है और जो विभिन्न प्रकार कि बिमारियों को जन्म देता है। हम बच्चों को शुरु से कुछ अच्छी आदतें सिखाते हैं और अपने वातावरण को भी साफ रखना सिखाते हैं। हमारे शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ आस पास के जगहों कि सफाई भी आवश्यक है।
स्वच्छता
ठीक इसी प्रकार एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि, हम अपने देश को भी साफ-सुथरा रखें। भारत हमारे घर जैसा है और जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे हि हमें अपने देश के बारे में भी सोचना चाहिये। हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों कि शुद्धी जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यकता हे हमारे आस-पास कि सफाई। तो एक जिम्मेदार नागरिक बनें और स्वच्छता को अपनाएं।
स्वच्छता अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं।
धन्यवाद।