Hindi, asked by royalgaming621, 4 months ago

स्वच्छता के कोई तीन प्रकार लिखिए please tell me in detail​

Answers

Answered by ayushisagar1000
2

Answer:

स्वच्छता के प्रकार बताइए

स्वच्छता के इन सभी प्रकारों का विवरण निम्नानुसार हैं.

  • सामुदायिक स्वच्छता- सामुदायिक स्वच्छता का सम्बन्ध ग्रामीण लोगों की सहज और लापरवाही पूर्ण तरीके से खुले में मल त्याग प्रक्रिया से है. सामुदायिक स्वच्छता के माध्यम से ग्रामीण लोगों में खुले में मल त्यागने से रोकने के लिए अनुदानित सुविधाओं से परिचित कराना है.
  • शुष्क स्वच्छता- शुष्क स्वच्छता से तात्पर्य शुष्क शौचालय, पेशाबघर आदि अतिरिक्त प्रयासों से हैं, केवल हाथ होना ही इसका उद्देश्य नहीं हैं.
  • पारिस्थितिकी स्वच्छता- पारिस्थितिकी स्वच्छता सामान्य रूप से सुरक्षित कृषि उपायों और स्वच्छता से गहन सम्बन्धित है. इसमें पौष्टिक आहार एवं जैविक फसलों की पैदावार में अनवीनीकरण संसाधनों का प्रयोग कम करना है.
  • पर्यावरणीय स्वच्छता- बीमारियों से सम्बन्धित पर्यावरण के कारकों का नियंत्रण पर्यावरणीय स्वच्छता के घेरे में आता है. ठोस कचरा प्रबंधन, पानी और दूषित जल का उपचार, औद्योगिक कचरा उपचार और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण इस श्रेणी के लघु अंग है.
  • सुधरी और बिना सुधरी स्वच्छता- इसका सम्बन्ध हजारों वर्ष पुरानी गृह स्तर पर मानव के मल मूत्र त्याग नियंत्रण से है. इसके अंतर्गत स्वच्छता और जल आपूर्ति की देखभाल की जाती है.
  • स्वच्छता का अभाव- इसका सम्बन्ध सामान्य रूप से शौचालय के अभाव से है. जिनका प्रयोग व्यक्ति स्वेच्छापूर्वक करता है. स्वच्छता का अभाव सामान्यतः खुले में मल मूत्र त्याग और जन स्वास्थ्य विषय से गम्भीर सम्बन्ध रखता है.
  • पुष्टिकारक स्वच्छता- पुष्टिकारक स्वच्छता का क्षेत्र सम्पूर्ण स्वच्छता मूल्य श्रंखला है. जिसमें उपभोक्ता के अनुभव पर विष्ठा मल मूत्र और दूषित जल के परिवहन, उपचार, पुनः उपयोग या निस्तारण के तरीके सम्मिलित है. इसमें पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा होती हैं.
Similar questions