सांवले सपनो की याद- किसी मनपसंद पक्षी के जीवन, उसका भोजन का तरीका, रहन सहन व अन्य पक्षियों के संबंध पर चित्रात्मक परियोजन बताइए
Attachments:
Answers
Answered by
21
कबूतर पूरे विश्व में पाये जाने वाला पक्षी है। ... भारत में यह सफेद और सलेटी रंग के होते हैं पुराने जमाने में इसका प्रयोग पत्र और चिट्ठियाँ भेजने के लिये किया जाता था कबूतर एक उड़ने वाला पक्षी है, जो आसमान में उड़ता हुआ नज़र आता है। कबूतर को अंग्रेजी में डव़ (dove) और पिजन (pigeon) दोनों नाम से जाता जाता हैं।
कबूतर का भोजन छोटा होना चाहिये जैसे, गेहूं, चना, साबुत अनाज या फिर भुट्टे का दाना आदि। इन्हें अगर फल आदि खिलाना हो तो उसे टुकड़ों में काट कर खिलाएं। 2. कबूतर का घर- इन पक्षियों को घर में अकेला घूमने के लिये छोड़ देना ही अच्छा होता है |
कबूतर इंसानी बस्तियों में भी रहता है और सुनसान रेगिस्तानों में भी. जानिए कबूतरों के बारें में कुछ रोचक तथ्य-कबूतर मानव बस्तियों में खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं.
Similar questions