‘साँवले सपनों की याद’ पाठ साहित्य की किस विधा के अंतर्गत आता है ?
Select one:
(क) यात्रा वृतांत
(ख) रेखाचित्र
(ग) आत्मकथा
(घ) संस्मरण
Answers
सही जवाब है...
(घ) संस्मरण
► ‘साँवले सपनों की याद’ पाठ साहित्य की ‘संस्मरण’ विधा के अन्तर्गत आता है।
स्पष्टीकरण:
‘संस्मरण’ साहित्य को वो विधा है, जो सत्य घटनाओं से प्रेरित होती है, इसमे कोई प्रसिद्ध व्यक्ति स्वयं के जीवन में घटित कोई घटना या अन्य किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के जीवन में घटिक कोई घटना का चित्रण करता है। अथवा कोई लेखक किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के जीवन में घटित कोई कोई घटना का चित्रण प्रस्तुत करता है। संस्मरण का उद्देश्य पुरानी स्मृतियों को याद करना है।
"साँवले सपनों की याद" एक संस्मरण है जो ‘जाबिर हुसैन’ द्वारा लिखा गया है।
ये संस्मरण प्रसिद्ध पक्षी-प्रेमी ‘सलीम अली’ की याद में लिखा गया था। ‘सलीम अली’ लेखक ‘जाबिर हुसैन’ के मित्र थे। ‘सलीम अली’ जीवन भर पक्षियों के संरक्षण और भलाई के लिये काम करते रहे। वो पक्षियों की दुनिया में खोये रहते थे और पक्षियों से बहुत प्रेम करते थे।
‘सलीम अली’ को भारत का ‘बर्ड मैन’ भी कहा जाता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सलीम की प्रकृति कैसी थी?
https://brainly.in/question/10531281
═══════════════════════════════════════════
लेखक ने सलीम की अंतिम यात्रा का वर्णन कैसे किया?
https://brainly.in/question/10051976
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
संस्मरण
Explanation:
i hope this answer is helpful for you