India Languages, asked by SOURABH55781, 9 months ago

स्वमित्रं प्रति दीपावलि शुभकामना पत्रम् रचयत।

Answers

Answered by SɴᴏᴡʏSᴇᴄʀᴇᴛ
19

ᴀɴsᴡᴇʀ..

पश्चिम विहार

नई दिल्ली--३४२५६

प्रिय राजेश,

मैं बिल्कुल दावे के साथ कह सकता हूं कि तुम स्वस्थ एवं मस्त हो। सामने दिवाली आ रहा है। जिसे हम दीपों का उत्सव भी कहते हैं। यह त्यौहार तुम्हारे जीवन को भी जगमग दीपों की तरह उज्जवल कर दें।

माता लक्ष्मी की कृपा सदा के लिए तुम्हारे जीवन में बनी रहे। ढेर सारी शुभकामनाएं एवं प्यार के साथ तुमको एवं तुम्हारे पूरे परिवार को मेरे परिवार एवं मेरे ओर से शुभ दिवाली।

तुम्हारा यार

मनोज।

Ғᴏʟʟᴏᴡ ᴍᴇ...

Answered by Anonymous
40

\huge{\boxed{\boxed{\red{\ulcorner{\mid{\overline{\underline{\bf{Answer:-}}}}}\mid}}}}

दीपावली या दीवाली अर्थात "रोशनी का त्योहार" शरद ऋतु (उत्तरी गोलार्द्ध) में हर वर्ष मनाया जाने वाला एक प्राचीन हिंदू त्योहार है। दीवाली भारत के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली त्योहारों में से एक है। यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। दीपावली शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के दो शब्दों 'दीप' अर्थात 'दिया' व 'आवली' अर्थात 'लाइन' या 'श्रृंखला' के मिश्रण से हुई है। इसके उत्सव में घरों के द्वारों, घरों व मंदिरों पर लाखों प्रकाशकों को प्रज्वलित किया जाता है।....

Similar questions