स्वमत :- - अस्पताल मे भर्ती किसी मरीज की आत्मकथा
Answers
नमस्ते मै अस्पताल मे भर्ती किया गया मरीज हू l
मैं आज सुबह बडी खुशी से ऑफिस जा रहा ,क्योंकी बॉस ने दिया हुआ प्रोजेक्ट मैने समय पर पुरा किया और शायद मुझे प्रोमोशन मिल जाता , लेकीन खुशी के वजाह से मैं यह भुल गया की की स्कूटर चलाते समय हेल्मेट पहनना जरुरी है l
मैं जा ही रहा था की एक ट्रक आगे से आ रहा था , मैं समझा की वह साईड से आ रहा है तो मैं आसानी से चला जाऊंगा लेकीन वह ट्रक ड्रायव्हर पता नही क्या हुआ था जो उसने ट्रक सिधा मुझ पर चाधा दिया मुझे आगे क्या हुआ ; यह पता नहीं ,
कूछ लोगो ने मुझे अस्पताल पहुंचाया ; मैं ज्यादा सेरीयस नहीं हु लेकीन मेरे सर पर गहरी चोट आयी है जो अगर मैं हेल्मेट पाहणाता तो नहीं आती डॉक्टर ने कहा है की "आपको एक महिने के लिये घर पर ही रह कर आराम करना होगा "|
पुलिस से पूछने पर पता चला की ,वह ड्रायव्हर नशे मे था ;
और इस वजह से उसने मेरे साथ एक और गाडी का भी अक्सिडेंट कराया है l
कारण कुछ भी हो लेकीन आज मेने एक सबक सिख लिया की चाहे कूच भी हो आजसे कभी बिना हेल्मेट के गाडी नहीं चलाऊंगा!
Answer:
अस्पताल मे भर्ती किसी मरीज की आत्मकथा