Hindi, asked by TvishaDabre, 6 months ago

स्वमत् - यदि पृथ्वी पर वृक्ष नही होंगे तो
क्या होगा? इस विषय पर अपने विचार
लिखिए।​

Answers

Answered by aditya120411kumar
1

Answer:

यदि संसार में पेड़ नहीं होते तो इसका बहुत बुरा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता। इनसे ही हमें वायु मिलती है जो पृथ्वी के सभी प्राणियों को जीवित रखती है। ये हमारे वातावरण का संतुलन बनाए रखते हैं। इनके न होने से ये संतुलन बिगड़ जाएगा।

Explanation:

Answered by rushikeshphapale4
2

Answer:

इस ग्रह को पेड़ जो सेवाएं देते हैं, उनकी फ़ेहरिस्त बहुत लंबी है. वो इंसानों और दूसरे जानवरों के छोड़े हुए कार्बन को सोखते हैं. ज़मीन पर मिट्टी की परत को बनाए रखने का काम करते हैं. पानी के चक्र के नियमितीकरण में भी इनका अहम योगदान है. इसके साथ पेड़ प्राकृतिक और इंसान के खान-पान के सिस्टम को चलाते हैं और न जाने कितनी प्रजातियों को भोजन प्रदान करते हैं. इसके अलावा ये दुनिया के अनगिनत जीवों को आसरा देते हैं. बिल्डिंग मैटीरियल यानी लकड़ी की शक़्ल में ये इंसानों को भी घर बनाने में मदद करते हैं.

पेड़ हमारे लिए इतने काम के हैं, फिर भी हम इन्हें इतनी बेरहमी से काटते रहते हैं, जैसे कि इनकी इस धरती के लिए कोई उपयोगिता ही नहीं. इंसान ये सोचता है कि इनके बग़ैर हमारा काम चल सकता है. हम ये सोचते हैं कि आर्थिक लाभ के लिए पेड़ों की क़ुर्बानी दे सकते हैं. अगर पेड़ इंसान की सोची हुई विकास की प्रक्रिया में बाधा बनें तो इन्हें काटकर हटाया जा सकता है.

Similar questions