Hindi, asked by balajibharadwaj007, 9 months ago

सावन के मेघ बरसते है  ।  ( कौन सा काल है । ​

Answers

Answered by shishir303
0

सावन के मेघ बरसते हैं। इसका काल भेद इस प्रकार है...

सावन में मेघ बरसते हैं।

काल भेद ⦂ सामान्य वर्तमानकाल

स्पष्टीकरण:

⏩ सामान्य वर्तमान काल काल का वो भेद है, जिसमें क्रिया का वर्तमान में होना प्रकट होता है। अर्थात जो भी क्रिया वर्तमान में सामान्य रूप से संपन्न हो रही होती है, वह क्रिया सामान्य वर्तमान काल के रूप में दर्शाई जाती है।

ऊपर दिए गए वाक्य में क्रिया वर्तमान रूप में सामान्य रूप से संपन्न होती हुई दिख रही है, इसलिए यहां पर सामान्य वर्तमान काल है।

वर्तमान काल के 6 भेद होते हैं...

⑴ सामान्य वर्तमान काल

⑵ पूर्ण वर्तमान काल

⑶ पूर्ण वर्तमान काल

⑷ संदिग्ध वर्तमान काल

⑸ तत्कालिक वर्तमान काल

⑹ संभाव्य वर्तमान काल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

जनकल्याणकारी कार्यों से लोगों के दिलों पर शासन किया।' दिए गए वाक्य में काल है  

(A) आसन्न भूतकाल (B) संदिग्ध भूतकाल (C) सामान्य भूतकाल • (D) पूर्ण भूतकाल  

https://brainly.in/question/47443501

सामने अमरु आता हुआ दिखाई दिया। (अपूर्ण वर्तमानकाल)  

https://brainly.in/question/23482874  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions