Hindi, asked by ramanpreetkaur8236, 17 hours ago

"सावन की पहली बरसात "विषय पर अनुच्छेद लिखिए ?​

Answers

Answered by prakritiverma2107
1

Answer:

सावन की इस झड़ी का मनुष्य और प्रकृति दोनों के लिए अत्यंत महत्व होता है। यह प्रकृति और मनुष्य दोनों में ही आशा और उल्लास भर देती है। एक ओर यह धरती को हरा-भरा बनाती है तो दूसरी ओर गरमी के मारे तवे-सी जल रही धरती की ऊष्णता को शीतल कर देती है। धरती पर मुरझाए पेड़-पौधों में हरियाली पनप उठती है।

Explanation:

May it helps

THANK YOU!!!

Answered by Aʙʜɪɪ69
1

Explanation:

धरती जल रही थी सभी प्राणी वर्षा के लिए आशा-भरी दृष्टि से आकाश को निहार रहे थे। वे इंद्रदेव से जल बरसाने की प्रार्थना कर रहे थे इंद्र देव ने उनकी पुकार सुन लो और आका में बादल उमड़-घुमड़कर छाने लगे। आकाश में उमड़ते बादलों को देखकर मन में आशा और उत्साह का संचार हो उठा। आकाश में बादलों की गर्जना सुनाई देने लगी।

Similar questions