स्वर्णाभूषणों की परिशुध्दता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिन्ह का होना आवश्यक है ?
(क) I S I मार्क (ख) हॉल मार्क (ग) एगमार्क (घ) इनमें से कोई नहीं
Answers
Answer:
सही उत्तर है...
(ख) हॉल मार्क
हॉल मार्क सोना, चांदी, प्लेटिनम जैसी महंगी धातुओं पर लगाए जाने वाला एक मानकीकरण चिन्ह है जो उस धातु की गुणवत्ता को प्रमाणित करने के लिए लगाया जाता है।
एगमार्क प्रमाण चिन्ह का उपयोग कृषि एवं खाद्य उत्पादों के संबंध में प्रयुक्त होता है। जिन कृषि या खाद्य उत्पादों पर एग मार्क का चिन्ह लगा हो वह सरकार द्वारा निर्धारित मानकों पर परीक्षित की हुई होती हैं अतः एगमार्क विशुद्ध रूप से खाद्य पदार्थों से जुड़ा हुआ प्रमाण चिन्ह है।
आई एस आई मार्क भारत का सबसे महत्वपूर्ण प्रमाणीकरण चिन्ह है जिसे यह विभिन्न तरह की वस्तुओं की गुणवत्ता के संबंध में प्रयुक्त किया जाता है। जिस वस्तु पर आई एस आई मार्क का चिन्ह लगा होता है वह वस्तु गुणवत्ता की दृष्टि से उत्कृष्ट कोटि की होती है। वस्तुएं जैसे कि बिजली का सामान, बर्तन, फर्नीचर इत्यादि।