Geography, asked by Ziasajid2669, 9 months ago

स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना क्या है?

Answers

Answered by sureshkumar13267
4

Answer:

भारत सरकार ने दिल्ली कोलकाता, चेन्नई मुंबई वह दिल्ली को जोड़ने वाली छह लेन वाली महाराज मार्गों की सड़क परियोजना प्रारंभ की है। इस परियोजना के तहत दो गलियारे प्रस्तावित है।प्रथम उत्तर दक्षिण गलियारा जो श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ता है तथा द्वितीय पश्चिम पूर्व गलियारा है जो पोरबंदर को सिलचर से जोड़ता है। इस महाराजमार्ग का मुख्य उद्देश्य भारत के महानगरों के मध्य की दूरी व परिवहन समय को न्यूनतम करना है।यह राज्य मार्ग परियोजना भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में है।

Similar questions