Biology, asked by khushnumanaaz, 2 months ago

स्वस्थ्य सुरक्षा निबंध​

Answers

Answered by shubhitapatwa28
0

Answer:

here is your answer

Explanation:

भारत में वर्तमान स्‍वच्‍छता अभियान का प्रमुख लक्ष्‍य मनुष्‍यों द्वारा खुले में शौच करने की आदत को दूर करना है! इसके अतिरिक्‍त मनुष्‍यों एवं जानवरों के माध्‍यम से संचारित दुनियाभर में रोगजनित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का एक और पहलू है जिसकी अवहेलना की जा रही है। इसका एक विशेष उदाहरण जमीन के नीचे पनपने वाले कीड़े हैं जैसे हुकवार्म तथा टेपवार्म जो जमीनी प्रदूषण के माध्‍यम से मनुष्‍य के नंगे पैरों की त्‍वचा अथवा मुंह से होते हुए मनुष्‍य के शरीर में प्रवाहित हो जाते हैं। पानी में गंदगी जानवरों की अपशिष्‍ट के साथ-साथ बिखरे पड़े बालू, धूल और सब्जियों द्वारा भी उत्‍पन्‍न हो जाती है। इसे दूर करने का परंपरागत तरीका पानी संग्रहित करते समय उसे किसी कपड़े की एक परत से निथारना हो सकता है। यह तकनीक परजीवियो, रसौली और कृमियों को दूर नहीं करती है और इन्‍हें क्‍लोरीनीकरण से भी नहीं मारा जा सकता है।

hope helps you

mark as brainlest....

Similar questions