स्वतंत्र भारत देश की सरहद समस्या लेकर मानव संग्रहालय
Answers
Loading…
█▒▒▒▒▒▒▒▒▒
10%
███▒▒▒▒▒▒▒
30%
█████▒▒▒▒▒
50%
███████▒▒▒
100%
██████████ OP
आंसर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय (IGRMS) भोपाल स्थित एक मानवविज्ञान संग्रहालय है। इसका उद्देश्य भारत के विशेष सन्दर्भ में मानव तथा संस्कृति के विकास के इतिहास को प्रदर्शित करना है। यह अनोखा संग्रहालय शामला की पहाडियों पर २०० एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जहाँ ३२ पारंपरिक एवं प्रागैतिहासिक चित्रित शैलाश्रय भी हैं।[1] यह भारत ही नहीं अपितु एशिया में मानव जीवन को लेकर बनाया गया विशालतम संग्रहालय है। इसमें भारतीय प्ररिप्रेक्ष्य में मानव जीवन के कालक्रम को दिखाया गया है। इस संग्रहालय में भारत के विभिन्न राज्यों की जनजातीय संस्कृति की झलक देखी जा सकती है। यह संग्रहालय जिस स्थान पर बना है, उसे प्रागैतिहासिक काल से संबंधित माना जाता है। सोमवार और राष्ट्रीय अवकाश के अतिरिक्त यह संग्रहालय प्रतिदिन प्रातः १० बजे से शाम ५ बजे तक खुला रहता है।
Note-googled it
Source-google
Wakanda-forever❤
Hotel-trivago ¯\_(ツ)_/ ₗₒₗ
───▄▀▀▀▄▄▄▄▄▄▄▀▀▀▄───
───█▒▒░░░░░░░░░▒▒█───
────█░░█░░░░░█░░█────
─▄▄──█░░░▀█▀░░░█──▄▄─
█░░█─▀▄░░░░░░░▄▀─█░░█
★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° :. ★ * • ○ ° ★ . * . . ° . ● . ★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° :●. * • ○ ° ★ . * . . ° . ● . ★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° :. * • ○ ° ★ . * . ★ . ° . . ★ ° °☆ ¸. ● . ★ ★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° :. * • ○ ° ★ . * . ★ ° :.☆★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° :. ★ * • ○ ° ★ . * . ₗₒₗ . ° . ● . ★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° :●. * • ○ ° ★ . * . . ° . ● . ★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° :. * • ○ ° ★ . * . ★ . ° . . ★ ° °☆ ¸. ● . ★ ★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° . * ° . °☆ . * ● ¸ . ★ ° :. * • ○ ° ★ . * . ★ ° :.☆
ₗₒₗ
| ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄l
| thanks if you l
I liked my answer l
I Or marked it l
I Brainliest l
|_________l
(\__/) || ll (\__/)
(•ㅅ•) || ll (•ㅅ•)
/ づ ⊂ \
ᵀʰᵃⁿᵏˢ ᶠᵒʳ ᵗʰᵒˢᵉ ᵖᵒᶦⁿᵗˢ
⁽ᵀᵃʳᵍᵉᵗ⁻⁶⁰ ᶠᵒˡˡᵒʷᵉʳˢ⁾
sorry for the late reply