स्वतंत्रता सेनानियो के नारो के नाम लिखे
Answers
Explanation:
Slogan 1: स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा
बाल गंगाधर तिलक
तिलक द्वारा प्रचलित किया गया यह नारा उनके साथी Joseph “Kaka” Baptista द्वारा 1898 के आस-पास बनाया गया था. यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रसिद्द नारों में से एक है और इसके प्रयोग से करोड़ों भारतीय प्रेरित हो freedom struggle का हिस्सा बने.
Related: बाल गंगाधर तिलक के अनमोल विचार
Slogan 2: जय जवान जय किसान
लाल बहादुर शास्त्री
भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने सन 1965 में रामलीला मैदान, दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश को यह ओजपूर्ण नारा दिया था.
Related: शाश्त्री जी के अनमोल विचार व जीवनी
Slogan 3: जय हिन्द
सुभाष चन्द्र बोस
नेताजी ने यह नारा 1947 में create किया था और वे इसे हर एक मीटिंग या भाषण के अंत में बोलते थे. बाद में इस नारे को राष्ट्रीय नारे के रूप में स्वीकार कर लिया गया और आज भी बहुत से लीडर्स अपने संबोधन का अंत “जय हिन्द” के साथ करते हैं.
Related: महान स्वतंत्रता सेनानी – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी व अनमोल विचार
Slogan 4: करो या मरो
महात्मा गाँधी
Quit India Movement के दौरान गाँधी जी ने 8 अगस्त 1942 को मुंबई में एक सभा में “करो या मरो”, “Do or Die” का नारा दिया था. इसका अर्थ था कि या तो हम भारत को स्वतंत्र करा लें या इस प्रयास में अपनी जान दे दें.
Related: महात्मा गांधी के प्रसिद्द विचार
Slogan 5: अंग्रजों भारत छोड़ो
महात्मा गाँधी
द्वितीय विश्व युद्द में इग्लैंड को कई मोर्चों पर पराजय का सामना करना पड़ रहा था और जापान मजबूती से आगे बढ़ रहा था. गाँधी जी का सोचना था कि यदि अंग्रेजों ने भारत नहीं छोड़ा तो जापान भारत पर आक्रमण कर सकता है इसलिए अगस्त 1942 में उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन शुरू किया और अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया.
Related: महात्मा गाँधी से सम्बंधित सभी पोस्ट्स यहाँ देखें
Slogan 6: सत्यमेव जयते
मदन मोहन मालवीय
मालवीय जी ने मुण्डक उपनिषद से यह term लिया और इसे प्रसिद्द बनाया. इसे भारत के national motto के रूप में अपनाया गया और Indian emblem में भी स्थान दिया गया.
Related: युगपुरुष मदन मोहन मालवीय का प्रेरणादायक जीवन
Slogan 7: इंकलाब जिंदाबाद
भगत सिंह
स्वतंत्रता सेनानियों के नारे
यह नारा मुस्लिम लीडर हसरत मोहानी जी द्वारा बनाया गया था, जिसे भगत सिंह ने लोकप्रिय बनाया. भगत सिंह ने यही नारा लगाते हुए 8 April 1929 को अपने साथी बटुकेश्वर दत्त के साथ Central Legislative Assembly में बम फेंका था.
Related: भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार व उनकी प्रेरणादायी जीवनी
Slogan 8: तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आज़ादी दूंगा
Answer:
national fighters to bahut jyada log the .
aapko kis kis ke nare chahiye plz unki list bhej do