Political Science, asked by rathoreabhishek63777, 1 month ago

स्वतंत्रता तथा समानता परस्पर विरोधी है इस विचारधारा का समर्थक​

Attachments:

Answers

Answered by sanjeevk28012
0

स्वतंत्रता और समानता

व्याख्या

  • उनके लिए स्वतंत्रता और समानता एक दूसरे के विरोधी और विरोधी थे। लॉर्ड एक्टन का कहना है कि "समानता के जुनून ने स्वतंत्रता की आशा को व्यर्थ कर दिया"।
  • ऐसे राजनीतिक विचारक मानते हैं कि जहां स्वतंत्रता है, वहां समानता नहीं है और इसके विपरीत।
  • स्वतंत्रता का तात्पर्य उस स्वतंत्रता से है जो व्यक्तियों के पास है जबकि समानता का तात्पर्य सभी व्यक्तियों के साथ समान व्यवहार करना है।
  • स्वतंत्रता और समानता परस्पर जुड़े हुए हैं। यह तब होता है जब एक पक्ष को किसी विशेष गतिविधि में शामिल होने की स्वतंत्रता प्राप्त होती है, लेकिन अन्य को समान अधिकार से वंचित कर दिया जाता है।
Similar questions