Hindi, asked by ps3110090, 8 months ago

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मित्र को संदेश लिखिए।

Answers

Answered by sanskar773391
3

Explanation:

कैसे हो

मैं तुम्हारा दोस्त विराट कोहली बोल रहा हूं मित्र तुम जानते हो स्वतंत्र स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है .इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था अंग्रेजों से मुक्त हुआ था .

i hopw this will help you.

Answered by milliprajapati268
11

Answer:

Hii here is ur answer

Explanation:

684, सेक्टर-9

पालमपुर हिमाचल

21 अगस्त, 20।।।।

प्रिय अंकिता

इस बार हमारे विद्यालय में सवतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम की बात ही कुछ और थी। हम सबने स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। सुबह विद्यालय में प्रार्थना समारोह के पश्चात प्रधानाचार्या जी ने ध्वजारोह किया जो अत्यंत मनमोहक दृश्य था। फिर हमने विद्यालय के सभागृह में नृत्य संगीत का आनंद लिया। नृत्य के बाद हमें विद्यालय की ओर से मिठाई बाँटी गई। अर्धावकाश के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राँगण में रँगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उस समय मुझे तुम्हारी बहुत याद आई क्योंकि तुम भी बहुत अच्छी रंगोली बनाती हो। अगली बार पंद्रह अगस्त के अवसर पर तुम मेरे विद्यालय आना, बहन मजा आएगा। हम दोनों मिलकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाएँगे। अंकल-आंटी को मेरी ओर से नमस्ते कहना।

तुम्हारी सखी

XYZ

Similar questions