Hindi, asked by sharmariya5651, 1 day ago

सावधानीपूर्वक _ से घंटी पर नक्काशी की​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ सावधानीपूर्वक _ से घंटी पर नक्काशी की​ ?

➲ सावधानीपूर्वक ...छेनी-हथौड़े... से घंटी पर नक्काशी की​।

⏩ ‘नन्हा फनकार’ कहानी में आरंभ में ही यह वर्णन मिलता है कि नन्हा फनकार लड़का एक चौकोर लाल पत्थर के पास बैठ गया। उसने जल्दी जल्दी से कोई प्रार्थना की और अपनी छेनी-हथोड़ा लेकर अपने काम में जुट गया। उसने कुछ दिन पहले ही इस लाल पत्थर पर घंटियों और कड़ियां को उकेरा था। लड़के ने अपनी एक आधी-अधूरी घंटी पर छेनी की नोक टिकाई और सावधानीपूर्वक हथौड़े से घंटी पर नक्काशी करने में जुट गया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions