Hindi, asked by luckyborkar7445, 1 year ago

स्वयं अध्ययन
स्त्री शिक्षा का इनपर क्या प्रभाव पड़ता है, लिखो :
स्वयं
(
देश
)
(परिवार)
समाज​

Answers

Answered by Anonymous
25

Answer:

Stri shiksha ka asar

Explanation:

बालिका शिक्षा एक देश की सबसे बड़ी संपत्ति है। शिक्षित महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकती हैं। और अपने पति की आर्थिक रूप से भी मदद कर सकती हैं मिलाकर चल सकेगी।

आज भारत में भी कई पढ़ी लिखी महिलाएं देश के सबसे बड़े अंतरिक्ष के इसरो ऑफिस में साइंटिस्ट हैं और रॉकेट चलती हैं,कई महिलाएं पुलिस में हैं,कोई टीचर है।कोई ऑनलाइन जॉब करती है।

इसीलिए किसी भी महिला को काम आंकना गलत है।आज भारत सरकार ने महिला शिक्षा को अहमियत देते हुए लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा और दूसरे भी सहूलियत दी है ताकि महिलाएं अपना घर देखते हुए देश भी चला सकें।

आज ऐसा कोई काम नहीं है जो महिला नहीं केर सकती है।

Answered by affanraipur
9

Answer:

स्त्री शिक्षा का इन पर निम्नलिखित प्रभाव पड़ता है ।

परिवार : अगर स्त्री शिक्षित हो तो वह अपने परिवार को सही गलत बातों में अपनी राय देकर अहम फैसलों पर अपना योगदान कर सकती है और शादी होने पर वह अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दे सकती है ।

समाज : अगर हमारे समाज में स्त्री के पास शिक्षा हो तो वह डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और अन्य दूसरे पदों पर कार्यरत होकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान कर सकती है

देश: देश लगातार उन्नति की ओर बढ़ता है जहां पर स्त्री शिक्षित होती हैं ।

स्वयं : स्त्री अगर शिक्षित हो तो वह सही गलत मैं अंतर कर सकती है और अपना विकास भी कर सकती है ।

Explanation:

please mark me as brainlist

Similar questions