स्वयं को कपिल मानते हुए अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को मोहल्ले में आए दिन होने वाली चोरियों की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
पुलिस निरीक्षक महोदय
थाना ‘अ-ब-स’
विषय : चोरी की शिकायत
महोदय
निवेदन है कि गत 20 अप्रेल को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।
अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।
भवदीय
‘क’
अ ब स क्षेत्र
दिनांक - 21/04/2021
Answer:
स्वयं को कपिल मानते हुए अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को मोहल्ले में आए दिन होने वाली चोरियों की शिकायत करते हुए पत्र
Explanation:
सेवा में,
पुलिस निरीक्षक महोदय
थाना ‘राजीव नगर'
विषय : चोरी की शिकायत
महोदय,
निवेदन है कि गत 11 मई को रात तीन बजे मेरे घर से लगभग 30 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।
अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।
भवदीय
राजेश
राजीव नगर क्षेत्र
दिनांक - 20/09/2022
For more visit here:
https://brainly.in/question/12656368
#SPJ3