Hindi, asked by loharbhavesh27, 5 months ago

स्वयं को रजनीश निवासी कानपुर मारकर अपने क्षेत्र के विद्युत अभियंता को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने हेतु पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताते हुए पिता को पत्र

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं कि आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल पास पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरा एग्जाम 15 दिन में बात से है । और मैंने इसकी पूरी तैयारी कर ली है ।

Answered by Rameshjangid
0

Answer:

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं कि आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल पास पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरा एग्जाम 15 दिन में बात से है । और मैंने इसकी पूरी तैयारी कर ली है ।

Explanation:

Step : 1 कौशांबी : फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं होनी है। परीक्षा की तैयारी में विद्यार्थी जुट गए हैं, लेकिन तैयारी में बिजली कटौती बाधा बन रही है। असमय कटौती के कारण उनकी रात की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में छात्र रात में मोमबत्ती के सहारे पढ़ने को मजबूर हैं।हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को देर रात तक पढ़ना पड़ रहा है। इस दौरान लगातार बिजली की कटौती हो रही है। यह हाल एक गांव या कस्बे का नहीं, मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। सबसे खराब स्थित चायल तहसील के चरवा क्षेत्र की है। चरवा गांव के साथ ही अमनी लोकीपुर, पैगंबरपुर आदि गांव में शाम छह बजे के बाद बिजली सप्लाई काट दी जाती है। जो रात एक बजे तक बनी रहती है। चरवा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के कारण स्कूल जाने के बाद वह पढ़ाई रात में करते हैं।

Step : 2   बिजली न होने के कारण मोमबत्ती ही उनके लिए सहारा है। जिन लोगों के घरों में इन्वर्टर है उनको छोड़ दें तो हर छात्र को इस प्रकार की मुसीबत झेलनी पड़ रही है।वर्जनसब स्टेशन क्षेत्र में अलग-अलग समय पर कटौती की जाती है। कही रात में कटौती होती है तो कहीं दिन में। बारी-बारी से कटौती की जाती है।

अवनीश पटेल, अधिशासी अभियंता, चायल।

To learn more about similar questions visit:

https://brainly.in/question/36314021?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/31562952?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions