स्वयं को उदयपुर निवासी अर्पिता मानते हुए अपने जिला पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा संबंधी पत्र लिखिए जिसमें आपके मोहल्ले में बाहरी लोगों द्वारा की जा रही संदेहास्पद गतिविधियों का उल्लेख हो। अथवा
स्वयं को भरतपुरका पुस्तक विक्रेता अजय कुमार मानते हुए गीताप्रेस, गोरखपुर को एक पत्र लिखिए, जिसमें धार्मिक पुस्तकें खरीदने की माँग हो।
Answers
दी गई जानकारी के आधार पर पत्र लेखन इस प्रकार है...
दिनाँक: 25 फरवरी 2021
सेवा में,
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक,
अशोक नगर थाना क्षेत्र
उदयपुर (राजस्थान)
विषय : लाउडस्पीकर से होने वाले शोर पर कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र
माननीय पुलिस अधीक्षक,
मैं अर्पिता सिंह, प्रेमसदन, अशोक नगर, उदयपुर की निवासी हूँ। मैं अपने मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से हो रही संदेहास्पद गतिविधियों के संबंध में आपको अवगत कराना चाहती हूँ। हमारे मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से कई अवांछित लोगों का आवागमन निरंतर बढ़ गया है। हमारे मोहल्ले का एक मकान इन लोगों ने किराये पर लिया हुआ है, इस मकान में से देर रात तक शोरगुल आता रहता है। इस मकान में जो लोग आते जाते हैं, वो चेहरे से शरीफ नही मालुम दिखते हैं। मुझे ऐसा लगता है, कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हमारे मोहल्ले के इस मकान में रह रहे हैं, और शहर में कोई बड़ी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले हैं। आपके अनुरोध है कि इस संबंध में आप उचित छानबीन करें ताकि हमारे मोहल्ले और शहर पर कोई संकट ना आये। एक जागरूक नागरिक होने के नाते आपको अवगत करना मेरा कर्तव्य था, अब आपकी तरफ से त्वरित कार्रवाई की आशा है।
धन्यवाद,
भवदीया,
अर्पिता सिंह,
अशोक नगर,
उदयपुर
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
ऐसे ही कुछ और पत्र —▼
कार्तिक/कीर्ति पाटील, रामनगर, दापोली, जिला - रत्नागिरी से संपादक, दैनिक टाइम्स, नेताजी रोड, दापोली को पत्र लिखता/लिखती है, जिसमें वह अपने क्षेत्र में व्याप्त गुंडागर्दी की शिकायत करता/करती है।
https://brainly.in/question/27025297
आदित्य सदन, इंदिरा नगर, कस्तूरबा गांधी मार्ग, औरंगाबाद से आदित्य बोरकर, पुलिस इंस्पेक्टर, शिवाजी नगर, औरंगाबाद-131 001 को लाउड स्पीकरों के शोर से होने वाली परेशानियों की शिकायत करते हुए पत्र लिखता है।
https://brainly.in/question/15556575
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○