सायुक्त परिवार के साथ ऎसे उत्सव का वर्णन किजिये जहां आपके परिवार के बड़े बूढ़े उपस्थित हो. Pleeeeeeessssssseeeeee write essay on it.
alplali48:
Pleeeeeeessssssseeeeee any one help
Answers
Answered by
2
विवाह के रीति-रिवाज हों या पर्व-त्योहार, इन सारी चीजों के खत्म होने की सबसे बड़ी वजह है-संयुक्त परिवारों का टूटना। एकल परिवारों में त्योहार मनाने का वह उत्साह नहीं रह जाता जो हमारे जमाने के संयुक्त परिवारों में देखने को मिलता था। मैं इस बात से सहमत हूं कि नई पीढ़ी का अपनी संस्कृति से लगाव कम होता जा रहा है। लेकिन इसके लिए मैं युवाओं को नहीं, बल्कि बुजुर्गो को जिम्मेदार मानती हूं। मेरा मानना है कि हम समाज से जो कुछ भी सीखते और ग्रहण करते हैं, हमारा यह फर्ज बनता है कि हम ज्ञान और अनुभवों की वह विरासत अगली पीढ़ी को सौंपें। हालांकि अभी हालात बहुत नहीं बिगड़े। अगर हम अपने बचों के मन में परंपराओं के प्रति दिलचस्पी पैदा करें तो इस अमूल्य विरासत को नष्ट होने से बचाया जा सकता है।
Similar questions