Hindi, asked by kashish87, 1 year ago

संयुक्त परिवार पर निबंध

Answers

Answered by Anonymous
12
HOPE IT HELPS YOU....
Attachments:
Answered by Priatouri
34

संयुक्त परिवार से अभिप्राय एक ऐसे परिवार से हैं जिसमें घर में कई पीढ़ियों के लोग एक साथ रहते हो I परिवार प्रणाली काफी प्राचीन समय से चलती आ रही है I संयुक्त परिवार में सभी एकता के साथ रहते हैं I संयुक्त परिवार मैं दादा-दादी, माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-ताऊ की वैवाहिक संतान पुत्र पुत्र आदि सब होते हैं और यह सब मिलजुल कर रहते हैं I परिवार में सब कार्य मिलजुल कर करते हैं I संयुक्त परिवार में रहने वाला व्यक्ति अकेलापन महसूस नहीं करता I बच्चों को भी बड़े छोटे सब का प्यार मिलता है I परिवार के सभी लोग बराबर खर्चा चलाते हैं I संयुक्त परिवार में त्योहार का आनंद भी दुगना हो जाता है।

Similar questions