Hindi, asked by Asma512, 7 months ago

saavan ka tatsav shabd​

Answers

Answered by k4250723
3

Answer: श्रावण

I hope this answer help you

Answered by mayuri1755
0

Answer:

shravan

Explanation:

सावन (Sawan) का तत्सम शब्द श्रावण है। तत्सम शब्द तत+सम से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है – उसके समान या ज्यों का त्यों। अर्थात् जो शब्द संस्कृत भाषा से हिन्दी में आए हैं और ज्यों के त्यों प्रयुक्त होते हैं, तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में संस्कृत के वे शब्द जो हिन्दी में यथावत् ले लिए गये हैं, तत्सम शब्द कहलाते हैं। जैसे–अग्नि, वर्षा, श्लोक, कृष्ण, कृपा आदि तत्सम शब्द हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तत्सम, तद्भव शब्दों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लिए यहां अनेक तत्सम संबंधी प्रश्नों का महत्वपूर्ण संकलन है। 

Similar questions