sabjiyon ke daaman mein bharosa ko lekar do mahilaon ke bich mein samvad
Answers
Answered by
4
सब्जियों के दामों को ले कर दो महिलाओं के बीच संवाद |
Explanation:
सिमरन - अरे बहन ! तुमनें क्या प्याज का दाम देखा हैं ?
सरिता - हाँ ! सिमरन अभी-अभी ही देखा, दुकानदार 100 रूपय किलो बता रहा था |
सिमरन - हाँ ! वही, खैर तुमनें और सब्जियों का दाम देखा?
सरिता - हाँ! बहन टमाटर 60 रूपय किलो और गोबी 80 रूपय किलो हो गया हैं | अब पता नहीं आम आदमी अब कैसे सब्जी खाए !
सिमरन - मुझे तो बहुत ही चिंता हो रही हैं बहन, ऐसा चलता रहा तो आम लोग सब्जी खाने का ख्वाब ही देख पाएंगे |
सरिता - हाँ! वह तो हैं, पता नहीं इसके बारे में सरकार कुछ नहीं क्यों करती ?
सिमरन - सही कहा ! इस विषय पर सरकार को कुछ योजना जरूर ही बनाना चाहिए | नहीं तो, यह दुकानदार अपने ही मनमानी करते रहेंगे |
सरिता - देखते हैं आगे सब्जियों के दामों को लेकर सरकार क्या करती हैं !
सिमरन - हाँ ! देखते हैं |
Similar questions