Hindi, asked by shuklaanant53, 4 days ago

सबसे अधिक शादी के दिन पर अनुच्छेद लिखें हिंदी में​

Answers

Answered by 156748
0

Answer:

1. शादी एक खुली जेल है।

2. शादी एक ऐसी साझेदारी है, जिसमें पूंजी पति लगाता है और लाभ पत्नी पाती है।

3. शादी एक ऐसी तस्वीर है जो झील के किनारे से शुरू हो कर ज्वालामुखी के लावा उगलते पहाड़ पर समाप्त होती है।

4. शादी एक ऐसी जोड़ी है जिसमें प्रेम होना अत्यंत आवश्यक है, चूंकि प्रेम अंधा होता है इसलिए यह अंधी जोड़ी है।

5. शादी एक ऐसा आयोजन है जिसमें पत्नी द्वारा पति को आजीवन लूटने का प्रावधान होता है।

6. शादी एक ऐसी किताब है जिसका पहला भाग पद्य में तथा शेष गद्य में होते हैं।

7. शादी एक ऐसा मिलन है जो अच्छे मित्रों की तरह रहने के इरादे से शुरू किया जाता है और दिन ब दिन इरादे बदलते जाते हैं।

8. शादी जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसमें लड़की की सभी चिंताएं समाप्त हो जाती हैं और लड़के की शुरू होती हैं।

9. शादी एक ऐसा प्रमाण है कि जिसके बाद ही आदमी को अपने कुंवारे होने का महत्व पता चलता है।

10. शादी ही वह संस्कार है जिसे करने के बाद आदमी को ज्ञान होता है कि नर्क अगर कहीं है तो धरती पर ही है।

Similar questions