Geography, asked by kumararjun18936, 1 month ago

सबसे गहरा प्रवेधक drill कौनसा है class 11th subject geography chapter 3 ans.​

Answers

Answered by shishir303
4

¿ सबसे गहरा प्रवेधक drill कौनसा है ?

✎... अब तक का सबसा गहरा प्रवेधन (drilling) आर्कटिक सागर में किया गया है। ये प्रवेधन कोला क्षेत्र में लगभग 12 किलोमीटर गहराई तक किया गया है।

संसार के वैज्ञानिक गहरे समुद्र में परिवर्तन कर गहराई से प्राप्त पदार्थों के विश्लेषण करते हैं, जिससे उन्हें पृथ्वी की आंतरिक संरचना से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है। उसी के आधार पर पृथ्वी की आंतरिक संरचना के विषय में आकलन कर पाते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions