सच्चे मित्र इस विषय पर अपना स्वमत प्रकट कीजिए इन हिंदी
Answers
Answer:
मित्रता का हमारे जीवन का महत्त्व्पूर्ण हिस्सा होती है। ... इस करण हमें सोच समझ कर, अच्छे संस्कार वाले व्यक्ति से ही मित्रता करनी चाहिए। अच्छे मित्र के संगति में मनुष्य अच्छा बनता है और बुरे की संगति में बुरा बनता है। सच्चा मित्र दुख सुख का साथी होता है और सदैव हमें ग़लत काम करने से रोकता है।
Answer:
सच्चे मित्र इसका मतलब होता है वह मित्र जो आपका साथ हर वक्त निभाया सिर्फ सुखों में नहीं बल्कि दुखों में भी आपका साथ दे सच्चे मित्र के उदाहरण हमें कई कहानियों तथा वहां पटकथा में देखने को मिली होगी शिक्षामित्र हमें हमेशा एक सही राह दिखाता है सच्चा मित्र हमें हमेशा सही कार्य करने के लिए बताता हैसच्चा मित्र हमें अच्छे कार्य करें तथा दूसरों से कैसे व्यवहार करना है यह भी हमें सिखाता है इसलिए सच्चे मित्र की कदर करना सीखें क्योंकि सच्चा मित्र आपके हर दुख सुख में आपका साथ निभाते हैं तथा आप को सही राह दिखाने में मदद करते हैं।
धन्यवाद
आशा करता हूं फिर से आपके प्रश्नों का हल मिल गया होगा।