Hindi, asked by alamshamsher8800, 10 months ago

सच्चा मित्र : विद्याधन
संकेत बिंदु • विद्या का महत्व
• ज्ञान ही सहायक
• उदाहरण
anuched please yaar bta do ​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

hey mate.

here is ur answer

सच्ची दोस्ती क्या है

मित्रता का दूसरा नाम है, सहयता करना, ध्यान रखना | जो की भरोसा या एहसास एक दूसरे के प्रति बराबर समझ पर आधारित है | मित्रता दो या दो से अधिक सामाजिक लोगों के बिच में बहुत ही साधारण और निष्ठावान रिश्ता है | सच्चा मित्र हमेशा बिना किसी स्वार्थ या लालच के ही अपने मित्र का हमेशा साथ देते हैं और वे एक दूसरे का ध्यान रखते हैं |

सच्चे दोस्त किसके समान होते हैं

सच्चा मित्र छोटे से छोटे कष्ट को भी मेरु पर्वत के समान भारी समझकर हमेशा अपने मित्र की सहायता करता है | मित्र दुःख और सुख का साथी है, एक सच्चे मित्र के बिना जीवन अधूरा सा लगता है | क्योंकि जीवन में कुछ रहे या ना रहे लेकिन एक सच्चे मित्र का होना बहुत ही जरुरी है |

सच्चे मित्र का कर्तव्य

सच्चा मित्र वही है, जो सत्यवादी, कर्तव्यनिष्ठा, कार्य कुशल तथा व्यवहार में ईमानदार होता है | सच्चे मित्र के अंदर आडंबर की भावना नहीं होती है | सच्चे मित्र दृढ निश्चय, सहिष्णुता और उदारता है | वह कभी भूल कर भी अपने मित्र के किसी भी भूलों और दोषों से नाराज होकर मुँह नहीं फेरता है |

सच्चा मित्र कभी धोखा नहीं देता हैं

सच्चा मित्र अपने मित्र के कमियों को बड़े ही स्नेह के साथ दूर कर लेता है | वह अपने मित्र के लिए तन, मन, धन सब कुछ न्यौछावर कर सकता है |एक सच्चा मित्र दूसरों से ना ही निंदा करता है और नहीं निंदा सुनना पसंद करता है |

सच्चा मित्र बहुत ही कीमती होता है

एक सच्चा मित्र खोजना जैसे कोयले के खदान में हिरा तलाशने के समान है | सच्चा दोस्त हर राह पर साथ देता है वह कभी किसी भी परिस्थितियों में अपने मित्र का साथ नहीं छोड़ता है | जीवन में एक सच्चा दोस्त पाना बहुत की मुश्किल है |

निष्कर्ष :

वह अपने स्वार्थ के लिए कभी उसे नुकसान नहीं पहुँचाता है और नहीं कभी उसे धोखा देता है | सच्चा मित्र अपने मित्र की प्रगति को देखकर खुश होता है |इस दुनिया में एक सच्चा मित्र ढूंढ़ पाना बहुत ही कठिन है | एक सच्चा मित्र हमेशा आपकी सहायता करेगा और सही मार्ग पर चलने का आश्वाशन देगा |

hope it helps u

thanks for giving me a chance to help you

гค๔ђєץ гค๔ђєץ

Similar questions