Hindi, asked by vishavjasrotia7481, 1 year ago

Sachi khel ki bhawna 10 to 15 lines paragraph writing

Answers

Answered by Anonymous
6
हर खेल को खेल की तरह लेना चाहिए चाहे वह किसी प्रकार का ही खेल क्यों ना हो खेल मात्र एक शायरी ग्राम ही नहीं यह एक दूसरे को जोड़े रखता है हर चीज को एक साथ बनाए रखता है चाहे उसमें मान मर्यादा हो चाहे उसकी प्रतिष्ठा हो गरिमा हो इन सबों को खेल जोड़े रखता है तथा अपने जीवन में हर व्यक्ति हर कुछ हासिल कर सकता है यदि वह अपने हर खेल के प्रति जिज्ञासा जिज्ञासा भी बहुत बड़ी चीज है मात्र खेल खेलने से ही नहीं उसके प्रति अपनी इच्छा भी प्रकट करती बच्चा अच्छे से अच्छे खेल सकता है तथा अपने जीवन में हर मुकाम को हासिल कर सकता है जिसे वह जाता है यही कारण है कि बच्चा तभी अच्छा बन सकता है जब सच्चे खेल की भावना खेल क्रिकेट या फुटबॉल नहीं है यह भी एक खेली है जिस बच्चे को जो अच्छा लगता है अगर वही करना चाहे तो उसके लिए वह एक खेल है परंतु हर चीज को खेल ना समझो आप उसे अपनी प्रतिष्ठा को अपने जीवन में अच्छे से अच्छे बनने की कोशिश करें कि आपके लिए अपने जीवन में सफलता पाने का बहुत बड़ा मुकाम होगा
Answered by Anurag3211
1
खेल का महत्व पर निबंध 1 (100 शब्द)

लोगों द्वारा आकस्मिक या संगठित भागीदारी के माध्यम से की जाने वाली प्रतिस्पर्धी खेल गतिविधियों को हम खेल कह सकते हैं। यह सभी की शारीरिक क्षमता और कौशल को सुधारने और बनाए रखने में मदद करता है। यह प्रतिभागियों के लिए मनोरंजन का एक तरीका है। खेल आमतौर पर, एक दूसरे पर विजय प्राप्त करने की कोशिश के साथ दो प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में खेला जाता है। खेल और स्पोर्ट्स के विभिन्न प्रकार होते हैं, जिन्हें हम घर के बाहर खेलते हैं उन्हें आउटडोर (मैदानी खेल) खेल कहते हैं, वहीं जो घर के अन्दर खेले जाते हैं उन्हें इनडोर खेल कहा जाता है। दोनों में से एक प्रतिभागी विजेता होता है, वहीं दूसरा हारता है। खेल वास्तव में सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण गतिविधि है, विशेषरुप से बच्चों और युवाओं के लिए क्योंकि यह शरीर को स्वस्थ और तंदरुस्त रखता है।

Similar questions