History, asked by balachsawai, 1 year ago

sachin ne apna last one day kis desh ke sath khela​

Answers

Answered by InfernotheGenius1
1

Explanation:

सचिन तेंदुलकर अपने करियर के अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक नहीं लगा सके। सचिन ने हालांकि वानखेड़े स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आउट होने से पहले 74 रनों की शानदार पारी खेली।

यह उनके करियर का 68वां और वानखेड़े में नौवां अर्धशतक है। सचिन बीते 15 साल से वानखेड़े में शतक नहीं लगा सके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका अंतिम शतक 2 जनवरी, 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दर्ज है।

सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम में सबसे अधिक नौ अर्धशतक लगाए हैं। वह हालांकि शतकों के मामले में अपने घरेलू मैदान पर पीछे रह गए हैं। यहां सुनील गावस्कर ने सबसे अधिक पांच शतक लगाए हैं, लेकिन सचिन के नाम यहां सिर्फ एक शतक दर्ज है। गावस्कर के नाम वानखेड़े में आठ अर्धशतक दर्ज हैं। वानखेड़े में सर्वाधिक रनों के मामले में गावस्कर, सचिन से आगे हैं।

गावस्कर ने इस मैदान पर 11 मैचों की 20 पारियों में 56.10 के औसत से कुल 1122 रन बनाए हैं, जबकि सचिन यहां 11 मैचों की 19 पारियों में 921 बनाए हैं। उनका औसत यहां 50.77 का रहा है, जो उनके करियर औसत 53.95 से कम है।

Similar questions