Hindi, asked by dhruv4545, 10 months ago

Sadak Kaisi saaf suthri Reh sakti hai​

Answers

Answered by ShreshthaDhar
4

No never it can never stay clean because we indians are so lazy that we cannot even throw the trash in the dustbin.As we always throw trash in the roads it can never be clean.

Mark me as brainliest if it helps+follow me I will follow you back

and have a nice day

Answered by rishika79
9

Answer:

Explanation:

शहर कैसे साफ रखा जा सकता है, हमें इस विषय पर आपसे काफी सारे सुझाव मिले हैं. इनके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. लेकिन इनाम हम केवल एक ही विजेता को दे सकते हैं और इस हफ्ते का इनाम जाता है राहुल फराज को, जिन्होंने कचरा साफ करने के लिए कुछ ठोस कदम पेश किए. हमने आपसे आए कुछ सुझाव यहां एकत्रित किए है. आइए जाने किस ने क्या क्या लिखा...

1. हम अपने घरों का कचरा आंगन में एक बड़े से डस्‍टबीन में रोज जमा करें और घर के सभी सदस्‍यों को डस्‍टबीन का उपयोग करने को बाध्‍य करें. किसी भी आयोजन के उपरांत ऐसी स्थिति पैदा ना होने दें कि आयोजन का कचरा वहीं पड़ा रहे. पॉलीथिन का प्रयोग पूर्णतः वर्जित करें. उसकी जगह घर से स्‍वयं एक झोला लेकर निकलें, क्‍योंकि जब तक ग्राहक पोलीथिन की भीख मांगता रहेगा तब तक दुकानदार को भी ग्राहक बनाये रखने के लिये उसे पोलीथीन देना पड़ेगा. जब हम इस प्रकार से कचरा एकत्र करने लगेंगे (डस्‍टबीन में) तो नगर निगम को भी उस कचरे को उठाकर ले जाने में सुविधा होगी, सफाई के लिये उन्‍हें ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगेगा और कॉलोनी वासी नगर निगम पर भी दबाव बना सकेंगे कि उसके कर्मचारी पहले से इकट्ठा कॉलोनी का कचरा ले जाएं और सही जगह पर नष्‍ट करें.

2. सबसे पहले हमें खुद को बदलना होगा, हमें स्वयं जागरुक होना होगा और अपने बच्चों, दोस्तों एवं पड़ोसियों को भी जागरुक करना होगा, सरकार पर बिना निर्भर हुए हमें एक दूसरे के सहयोग से घर के आसपास, गली या मोहल्ले में जगह जगह छोटे डस्टबिन भी लगाने होंगे. साथ ही आबादी से बाहर हमें मिलकर एक ऐसी जगह निश्चित करनी होगी जहां नियमानुसार सप्ताह में एक या दो बार डस्टबिन का सारा कचरा इकट्ठा किया जा सके, घरों में पॉलीथीन का इस्तेमाल भी कम करना होगा और एक दूसरे पर साफ-सफाई को लेकर नजर भी रखनी होगी! -

Hope it helps you...

Have a nice day.... Thanks

Similar questions