sadak par tej bike chalane ke dushparinam batate huye chote bhai ko patra likho
Answers
Answer :
सड़क पर तेज गाड़ी चलाने के लिए भाई को लिखा गया एक पत्र
दिनांक - xx/xx/xxxx
आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ
पिन कोड - XXXXX
अभिमन्यु सिंह
मेरे प्यारे भाई मुझे अक्सर लोगों से यह शिकायत मिलती रहती है कि तुम सड़क पर बहुत तेज गाड़ी चलाते हो मेरे भाई शायद तुम्हें पता नहीं है कि इसके दुष्परिणाम कितने घातक हो सकते हैं मैं तुमसे बहुत अत्यधिक प्रेम करता हूं और मुझे ऐसी आशा है कि तुम भी मुझसे उतना ही अधिक प्रेम करते होगे। अगर तुम लापरवाही से इसी प्रकार गाड़ी चलाते रहोगे तो एक न एक दिन तुम्हें इसका दुष्परिणाम भी भुगतना पड़ेगा। मेरे समक्ष ढेरों ऐसे उदाहरण है जिनमें कई सारे लोग लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण अपनों से बिछड़ गए हैं। मेरे प्यारे भाई समय यदि थोड़ा अत्यधिक लग जाएगा तो कोई भी नुकसान नहीं होगा लेकिन यदि तुम्हारा कोई भी अंग एक्सीडेंट में अगर क्षतिग्रस्त हो गया तो तुम जीवन भर उसकी भरपाई नहीं कर सकोगे। अतः मेरा तुमसे यह आग्रह है कि सड़क पर हमेशा सावधानी से गाड़ी चलाओ।
तुम्हारा प्रिय भाई
नरोत्तम सिंह