सडक पे जलते कूड़े को देख कि दो मित्रों के मध्य सम्वाध लिखिये
Answers
Answer:
hi friends how are you all are
दो मित्र थे एक का नाम था राम दूसरे का नाम था श्याम l
राम और श्याम ,शाम सैर पर निकले राम ने सड़क पर कूड़ा देखा और श्याम से कहा कि लोग घर के बाहर कितनी गंदगी फैलाते हैं और घर के अंदर साफ सफाई रखते हैं तो ऐसे क्या उनका स्वास्थ्य सही रहेगा जब वह घर के बाहर निकलेंगे तो इस पर श्याम ने बोला हमको क्या है
.,,...........लोग कूड़ा फेंकते हैं तो फेंकने दो l
राम ने बोला कि आपको तो ऐसा नहीं बोलना चाहिए था मित्र आपने अगर ऐसा बोला तो यह गलत है अगर हम लोगों को असर नहीं पड़ेगा तो और किसको पड़ेगा आखिर हम लोग भी तो इस समाज का हिस्सा है अगर हम उस कूड़े के पास गुजर रहे हैं और इनमें कुछ बैक्टीरिया है तो हमें भी तो उसका नुकसान होगा तो श्याम ने राम से माफी मांग ली और बोला कि लोगों को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था और जिस घर के सामने वह कूड़ा पड़ा था उस घर के सामने एक चिट्ठी रख दी कि ये हमारा भी समाज है और हम समाज का हिस्सा है अगर आप इस घर के सामने कूड़ा डालते हैं तो इसके सामने से गुजर रहे हैं लोग भी बीमार हो सकते हैं तो कृपया ना डालें l