Hindi, asked by Butywidbrain9593, 8 months ago

Sadguna aur durgun mein antar likhiye

Answers

Answered by kushwahaaakash203
3

Answer:

सदगुण = अच्छे गुण दिखते हैं।दुरगुण = इसका विपरीत है सद्गुण वाले व्याक्ति हमेसा सफल होते है और दुर्गुण वाले व्याक्ती कभी सफल नहीं होते है।

Explanation:

your answer ...okkkkk

Answered by zeenat117
2

Explanation:

एक मनुष्य सही मायने में तभी मनुष्य कहलाने का अधिकारी होता है। जब उसके अंदर मनुष्यता हो मनुष्यता तभी आती है जब व्यक्ति सद्गुणों और ग्रहण करता है। एक सद्गुणी अपना तो भला करता ही है, परिवार और समाज को भी भला करता है जिस प्रकार एक सुगंधित पुष्प आसपास के वातावरण को खुशनुमा बना देता है उसी प्रकार सद्गुणी व्यक्ति भी औरों का प्रेरणा बन जाता है। दया, करुणा, प्रेम, अहिंसा , न्याय, शुभेच्छा परोपकार संयम भाईचारा आदि ऐसे हो सद्गुण है। दूसरी और क्रोध, धृणा,स्वार्थ ,अविश्वास, कठोरता आदि ऐसे दुर्गुण कोई सच्चा मित्र नहीं होता। अगर कभी कोई साथ देता है तो केवल स्वार्थवश।स्वार्थ सिद्ध होते ही वह दुर्विणी साथ छोड़ देता है ।

Similar questions