Hindi, asked by bhavnaridhi, 3 months ago

सफाई अभियान पर अनुच्छेद लेखन​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

सफाई अभियान

भारत एक ज़माने में विकसित और आर्थिक रूप से सम्पन्न देश हुआ करता था। लेकिन कई शक्तियों ने इस पर राज़ किया और सोने उगलने वाले देश भारत का सम्पूर्ण रूप से लाभ उठाया और भारतियों का शोषण किया। भारत अपनी विविधता और अपनी अद्वितीय संस्कृति के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। लेकिन वक़्त के साथ -साथ हमारा देश साफ़ -सफाई के मामले में ज़्यादा ध्यान नहीं दे पाया है। हमारी देश की अवस्था और साफ़ सफाई पर कुछ विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा था। हम रोज़ अपने आस पड़ोस, गली-मोहल्ले में गन्दगी को देखते है और गन्दगी को रोज़ाना महसूस करते है।

देश की प्रगति को नुक्सान पहुंचने के लिए गन्दगी, कूड़ा करकट प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। जिसके कारण ज़्यादातर प्रयटक देश में आने से कतराते है। यह एक गंभीर समस्या है जिसका समाधान करना अनिवार्य है।

आज गाँव में शौचालय बनाने पर ज़ोर दिया है। कई गांवों में शौचालय बनाया गया है। गवर्नमेंट ने कई ऐसे मुहीम चलाये है जहाँ गांव में शौचालय बनाने की जागरूकता फैलाई जाए। खुले में सोच करने से कई बीमारिआं हो सकती है। इसके लिए कई नदियाँ भी प्रदूषित हो रही है। गांव में अभी भी कुछ लोग सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए हर दिन नज़र आते है। अगर आपके आस पड़ोस, राज्य और देश में सफाई होगी तभी हमारा समाज सुखी रहेगा और रोगमुक्त भी अवश्य रहेगा। बड़े और विशाल शहरों में शौचालय तो है लेकिन ज़्यादातर हमेशा साफ़ -सुथरे नहीं रहते है। यह हमारे समाज की विडंबना है कि वह सब कुछ जानने के पश्चात भी सफाई बनाने में असमर्थ पाए जाते है।

देश को स्वच्छ रखने के लिए देश ने स्वच्छ अभियान की मुहीम शुरू करने का निर्णय किया। स्वच्छ भारत अभियान 1999 से चल रहा है और इसके पूर्व इसका नामांकन ग्रामीण स्वछता अभियान के अनुसार रखा गया था। परन्तु प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस परियोजना में कुछ परिवर्तन करके इस योजना का नाम निर्मल भारत अभियान रख दिया था। स्वच्छ भारत अभियान को 2014 सितम्बर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इसको स्वीकृति दी गयी थी। स्वच्छ भारत अभियान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा गाँधी जयंती के दिन 2014 को किया गया था।

Answered by divya7upadhyay
0

Explanation:

..,............................ ......................................

Attachments:
Similar questions