सफाई की मायका कि किस वजह से ली गई है
Answers
जागरण संवाददाता, बांदा : बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मायके आई युवती समेत दो ने फांसी लगा जीवनलीला समाप्त कर ली। मुरवल गांव में जहां सफाई कर्मी ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगा लिया, वहीं निभौर गांव में दुप्पटे के सहारे युवती फांसी पर लटक गई। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने कागजी कार्रवाई की।
जागरण संवाददाता, बांदा : बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मायके आई युवती समेत दो ने फांसी लगा जीवनलीला समाप्त कर ली। मुरवल गांव में जहां सफाई कर्मी ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगा लिया, वहीं निभौर गांव में दुप्पटे के सहारे युवती फांसी पर लटक गई। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने कागजी कार्रवाई की।मुरवल गांव निवासी मैयादीन का 32 वर्षीय पुत्र बड़कू राम नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी थी। उसकी सिमौनी मेला में ड्यूटी लगी थी। उसके चचेरे भाई मोहन की आठ दिसंबर को शादी हुई थी, जिसमें मोहन के बड़े भाई हरिद्वार में चिकित्सक रामाधीन भी आए हुए थे। वापस लौटने के दौरान घर के लोग उनको छोड़ने सड़क तक आए थे। लौटे को बड़कू को अटारी पर लगी धन्नी से पत्नी की साड़ी से लटके देखा। यह देख चीख पुकार मच गई। मोहन ने बताया कि गुरुवार को बड़कू के साले की बेटी की पिष्टा गांव में शादी थी, जहां से वह पत्नी सविता के साथ लौटा था। किस वजह से बड़कू ने आत्मघाती कदम उठाया, यह पता नहीं चला है। पिता की मौत के बाद एक बेटी व दो बेटों का हाल बुरा हो गया।