सफाई न होने पर सफाई कर्मचारी को पत्र
Answers
Answered by
13
सेवा मे
स्वास्थय अधिकारी महोदय
नगर निगम ( पश्चिमी क्षेत्र)
मुंबई
मान्यवर,
निवेदन यह है कि मै आपका ध्यान इस क्षेत्र की दुर्दशा की ओर आकर्षित करना चाहुंगी।
यहॉ जगह -जगह पर कूड़े के ढेर जमा हैं। बरसात के दिनो मे यहां का वातावरण इतना बदबूदार हो जाता है कि स्वच्छ वायु मे सांस तक लेना दूभर हो जाता है। मक्खी और मच्छरो की भरमार है । घर - घर मे मलेरिया के रोगी पड़े हुए हैं ।हमने इस क्षेत्र के स्वास्थय निरीक्षक से कई बार प्रार्थना की ,पर उसके कान पर जूँ तक नही रेंगती ।आपसे विनम्र प्रार्थना है कि यहॉ सफ़ाई की उचित व्यवस्था कराने का कष्ट करें , ताकि हम स्वच्छ वातावरण मे रह सकें ।
धन्य़वाद सहित ,
भवदीया
नाम....
पोस्ट ....
स्थान....
दिनांक...
Similar questions