Hindi, asked by akhil7897, 9 months ago

सफलता आसानी से क्यों नहीं प्राप्त होती ?​

Answers

Answered by yadavpinky112
2

सफलता हेतु लालसा या उमंग होना अति आवश्यक है. आवशयकता से अधिक लालसा होना अच्छा नहीं और कम होना भी ठीक नहीं है | यह तो सभी जानते है हर चीज की “अति” बुरी होती है | जरूरत से अधिक लालसा होने पर यदि उतनी सफलता न मिले तो इंसान निराश हो जाता है और कम उमंग होने पर अधिक सफलता हाथ नहीं लगती है |

कई लोग अधिक परिश्रम करते रहते है और उतनी सफलता उन्हें नहीं मिल पाती | ऐसा क्यों ? क्या आपने कभी सोचा है कि कामयाब व्यक्ति में ऐसे क्या गुण होते है जो उन्हें सफल बनाते है ? और भीड़ में अपनी ख़ास पहचान बनाते है ? यदि आप उन सिद्धांतो को नहीं जानते तो उन्हें ढूढने का प्रयास करे और सफलता की सीढ़िया आप भी चढ़े | पता चल जाएगा की लालसा या उमंग से व्यक्ति इस प्रकार कामयाबी हासिल कर सकते है.

I hope it's helpful for you...

◌⑅⃝●♡⋆♡⋆♡●⑅◌

Mark Brainlist Answer

Answered by deepakkumarnwd8271
4

Answer:

Explanation:

“इस दुनिया में हर वह इंसान सफल है जो अपनी पूर्ण इच्छा से वो ही पाना चाहता रहा हो जो उसे चाहिए वह कुछ भी हो सकता है पर उसके लिए उसने लक्ष्य निर्धारित किया हो और फिर वह बिना हार माने उस लक्ष्य पर पहुंच गया हो जो उसने स्वयं से निर्धारित किया था, वह इंसान पूर्ण रूप से सफल है फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की वह लछ्य कितना छोटा या बड़ा था !”

इसका अर्थ यह है कि वह दुकानदार सफल है जो दुकानदार ही बनना चाहता था, वह लेखक सफल है जिसकी पूरी मनो इच्छा लेखक बनने की ही थी, वह शिक्षक सफल है जिसने अपने पूरे जीवन में शिक्षक बनने के लिए ही पढ़ाई की थी, वह डॉक्टर सफल है जिसका प्रमुख मकसद केवल अपने मरीज का इलाज करना ही था हर वह इंसान सफल है जो बस वही बनना चाहता था जो वह आज बन गया है।

यदि आपके पास कोई लक्ष्य (GOLE) नहीं है उसके बाद भी आप किसी सफलता पर पहुंच जाते हैं जिसे दुनिया सफलता मानती है ऐसी असफलता पर पहुंचकर कर भी आपको कभी आत्मसंतुष्टि नहीं होगी क्योंकि वह लक्ष्य कभी आपका था ही नहीं वह तो अन्य लोगो के कहने पर आप ने उसे चुन लिया था। ऐसी सफलता आपको बहुत ही ज्यादा कष्टदाई लगती है और जीवन बहुत ज्यादा नीरस हो जाता है इसलिए जीवन के शुरुआत में ही वह चयन करें जिसे पाकर आपको खुशी हो और आत्मसंतुष्टि मिले।

* आप के पास सब कुछ होकर भी आप सफल नहीं है क्यों ?

कुछ लोगों का कहना है यदि आपके जीवन में सुख ,संतुष्टि, खुशी, रुपया-पैसा, शांति ,प्रतिष्ठान आदि हो तो आप सफल हैं कंही आप भी तो एशा ही नहीं सोचते है पर यह सफल की परिभाषा नहीं है बल्की यह हमारे मनोभाव है जो बदलते रहते है यह बिल्कुल भी जरुरी नहीं है की आप के पास यह सब आ जाये और आपने आप को सफल माने ,क्योकि सफलता पाने के लिए आपको हर कदम पर यह पता होना चाहिए की आप को क्या चाहिए या फिर एक निश्चित लक्ष्य होना चाहिए जिसमे आप सफलता पाना चाहते हैं |

* सफलता से जुड़े कुछ झूठ जिन्हें कुछ लोग सच मानने लगे है :-

- ज्यादा रुपया-पैसा होना सफलता है।

- असली सफलता रातो-रात मिल जाती है।

- जो लोग सफल है वो कुछ गलत करके सफल हुए है।

- सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत है।

- सफलता के लिए बिलकुल मेहनत करने की जरुरत नहीं है।

- बिना लक्ष्य के सफलता पाई जा सकती है।

एक ही रास्ते पर बार-बार चलके सफलता पाई जा सकती है।

- मेरे पिता जी सफल है तो मै भी सफल हूँ।

- सफलता पाने के लिए मेरे पास कुछ खास चीजे नहीं है।

- दुनिया मुझे सफल होने देना नहीं चाहती।

- मै गरीब हूँ या मेरे अन्दर यह बेमारी है इसलिये मै सफल नहीं हो सकता।

- सफल होने के लिए मेरी उम्र अभी बहुत कम या बहुत ज्यादा है।

- मेरी किस्मत सही नहीं है इस लिए मे सफलता नहीं पा सकता।

ऐसी अन्य भी बहुत सी चीजें हैं जिनकी वजह से आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने से डरते हैं लेकिन यह सब पूर्ण रुप से झूठ है सच्चाई बस यह है कि आप जो चाहते हैं उसे पा सकते हैं बस उसे पाने के लिए आपके अंदर जज्बा और कभी हार न मानने का इरादा होना चाहिए ।

I hope this is very helpful for you.

So mark the brainliest answer and follow me, please.

Similar questions