Hindi, asked by pranaymaheshwari16, 3 months ago

सफलता चाहने वाला के लिए एक शब्द​

Answers

Answered by sakinahathiyari13
0

Answer:

safalta chahne vala k liye ek shabda = yashashvi

I wish it will help you....

Answered by Rameshjangid
0

सफलता चाहने वाला - महत्वाकांक्षी।

सफलता शब्द की परिभाषा : -

मेरियम-वेबस्टर सफलता को "अनुकूलन या वांछित परिणाम" के रूप में परिभाषित करता है। वह कहते हैं यह " धन ,उपकार या प्रतिष्ठा की प्राप्ति " भी हो सकता है।

वाक्य के लिए एक शब्द : -वे शब्द जो पूरे वाक्य के अर्थ को प्रकट करता है और उसके स्थान पर प्रयुक्त होता है, वाक्यांश का एक शब्द कहते हैं ।

सफलता का मूल्य- आजकल हर एक व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है लेकिन केवल चाहने से कोई व्यक्ति सफल नहीं हो सकता उसे सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना पड़ेगा, कोई भी व्यक्ति केवल एक बार में ही सफल नहीं हो जाता उसे लगातार एक तीर की भांति आगे बढ़ते रहना होगा और जो व्यक्ति पूरी लगन से मेहनत करता है वह व्यक्ति सफल जरूर होता है।

यदि हम देखेंगे सफलता प्राप्त व्यक्ति कौन है - तो जिसके पास धन , समृद्धि , समय , आर्थिक स्वतंत्रता , सफलता और खुशियां हर समय रहती है। इन चीजों का समावेश जिस इंसान के जीवन में देखा जाता है वही सफल है। सफल इंसान वह है जो अपने समय की कद्र करता है जिसका जीवन अनुशासन की डोर से बंधा होता है।

For more questions

https://brainly.in/question/15080200

https://brainly.in/question/2215453

#SPJ2

Similar questions