Hindi, asked by zulfeqar, 1 year ago

safed jhoot bolna muhavra

Answers

Answered by arpita67
28
सफ़ेद झूठ बोलने का यह मुहावरा नीचे दिया गया है ।

इसका मतलब यह है की साफ़ साफ़ झूठ बोलना ।

वाक्य इधर नीचे दिया गया है ।

बहुत-से लोगों को लगता है कि थोड़ा बहुत सफेद झूठ बोलने से किसी का नुकसान नहीं होता।
Answered by halamadrid
10

Answer:

'सफेद झूठ बोलना' मुहावरे का अर्थ है,सरासर झूठ बोलना।

हर इंसान कभी न कभी अपने जीवन में सफेद झूठ बोलता ही है।ऐसा करने से किसी का नुकसान तो नही होता।उसे ऐसा लगता है,कि उसका झूठ कोई पकड़ नही सकता।परंतु,सामनेवाला इंसान उसके झूठ को आसानी से पकड़ लेता है।

वाक्य में प्रयोग:

१.रमेश ने छुट्टी का कारण देते हुए सफेद झूठ बोला,जिसे उसकी शिक्षिका ने आसानी से पकड़ लिया।

२. अपनी गलती छिपाने के लिए स्नेहा सफेद झूठ बोलने लगी।

Explanation:

Similar questions