सहेली के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र | Hindi Letters
Answers
सहेली के पिता की मृत्यु पर उसे संवेदना पत्र लिखिए I
18 / 6,
करोल बाग,
नई दिल्ली।
दिनांक........
प्रिय पूर्वी,
आज ही नेहा से तुम्हारे पूज्य पिताजी के आकस्मिक एवं दुखद निधन का समाचार मिला। गत वर्ष जब मैं तुम्हारे घर रुकी थी, तब उनसे मिलने का सौभाग्य मिला था। उन जैसा स्नेहशील कर्मठ और मधुर स्वभाव वाला पिता भाग्यशालियों को मिलता है। उनके दुखद निधन से निश्चय ही आपके परिवार को अपूर्णीय क्षति पहुंची है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पिताजी को आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। आप भी परिवार के लोगों को दिलासा दे। माता जी का विशेष ध्यान रखना तुम्हारा ही काम है।
तुम्हारी सहेली,
प्रिया।
मुम्बई
दिनांक: 4-9-2016
प्रिय सहेली
आपके पिताजी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर मेरे हृदय को भारी आघात पहुंचा है। उनकी सुखद यादें और आदर्श आज भी मेरे दिल में जिंदा है। उनका मृदु और कोमल व्यवहार किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता था। आपके पिताजी ने अपने जीवन में कई अच्छे कार्य किये है और खूब यश कमाया है। उन्होंने अपनी ओर से अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का योग्य व संपन्न बनाने के भरसक प्रयास किये है।
इस दु:ख के समय में मैं और मेरा पूरा परिवार आपके दुःख में शामिल हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।
तुम्हारी सहेली
सिया गुप्ता