Hindi, asked by vinayakdeosarkar, 5 months ago

सही शब्द छांटकर लिखिए अद्वितीय

Answers

Answered by MAULIKSARASWAT
0

अद्वितीय का सामन्य अर्थ "जिसके जैसा दूसरा नहीं हो" होता है। अंग्रेजी में इसके समकक्ष शब्द "unique" है।

वाक्य में प्रयोग

जहाँ तक एक बल्लेबाज़ और खिलाड़ी के रूप में सचिन की ख़ासियत की बात है तो उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वो बहादुर हैं। उनकी तकनीक काफ़ी अच्छी है। वो अद्वितीय हैं।[1]

उपयोग

इस शब्द का उपयोग सामान्यतः उन परिस्थितियो में किया जाता है जब कोई व्यक्ति अथवा वस्तु अपने अनुठेपन के लिए प्रसिद्ध है और उस क्षेत्र में उनके समान तथा तुलनीय कोई और नहीं है।

सन्दर्भ

अब्दुल क़ादिर (पूर्व क्रिकेटर). "[[ बहादुर]] और अद्वितीय हैं सचिन". मूल से 18 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 जून 2013. URL–wikilink conflict (मदद)

मेरा चैनल भी सब्सक्राइब कीजिये।  

Attachments:
Similar questions