Social Sciences, asked by ankurdrall7171, 1 year ago

सही उत्तर को चिह्नित कीजिए-
(i) उद्यान कृषि का अर्थ है -
(क) गेहूँ उगाना (ख) आदिम कृषि
(ग) फलों व सब्जियों को उगाना (ii) ‘सुनहरा रेशा' से अभिप्राय है-
(क) चाय (ख) कपास (ग) पटसन (iii) कॉफी का प्रमुख उत्पादक है-
(क) ब्राजील (ख) भारत (ग) रूस

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer with Explanation:

(i) उद्यान कृषि का अर्थ है - फलों व सब्जियों को उगाना  

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) फलों व सब्जियों को उगाना  सही है ।

(ii) ‘सुनहरा रेशा' से अभिप्राय है- पटसन  

दिए गए विकल्पों में से विकल्प  (ग) पटसन सही है ।

(iii) कॉफी का प्रमुख उत्पादक है  -ब्राजील

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (क) ब्राजील सही है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

कारण बताइए -

(i) बड़े बाँधों के निर्माण के पूर्व पर्यावरणीय पहलुओं को ध्यानपूर्वक देखना चाहिए। (ii) अधिकांश उद्योग कोयला खानों के पास केंद्रित होते हैं। (iii) पेट्रोलियम को ‘काला सोना' कहा जाता है। (iv) आखनन पर्यावरणीय चिंता का विषय हो सकता है।

https://brainly.in/question/11142617

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) कृषि क्या है? (ii) उन कारकों का नाम बताइए जो कृषि को प्रभावित कर रहे हैं। (iii) स्थानांतरी कृषि क्या है? इस कृषि की क्या हानियाँ हैं? (iv) रोपण कृषि क्या है? (v) सरकार किसानों को कृषि के विकास में किस प्रकार मदद करती है?

https://brainly.in/question/11142612

Answered by sagarkumar23228
0

Answer:

please mark me brainleas answer please mark me brainleas answer

Similar questions